
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को जिले के दो कालेजों में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में जिले में 4130 विद्याथियों ने भाग लिया। परीक्षा को लेकर छात्रों में भारी उत्साह दिखा। वहीं इस दौरान सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन हुआ। बच्चों ने जहां गीत संगीत का आनंद लिया वहीं उन्हें राजीव गांधी के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
नगर के शिब्ली इंटर कालेज और निस्वां इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। परीक्षा में कक्षा आठ और कक्षा 12 के 4130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र को लैपटाप जबकि अन्य 40 छात्रों को टैबलेट, मोबाइल, साइकिल आदि दिया जायेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के कोआर्डिनेटर ने बताया कि यह परीक्षा पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा में निखार लाना साथ ही यह प्रयास है कि बच्चे राजीव गांधी के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उन्होंने किस तरह सूचना कांति लायी और युवाओं को आगे बढ़ाने तथा देश के विकास के लिए योगदान दिया।