KHABRI LAL : ट्रम्प के बाद प्रोफेसर का टिक-टॉक पर कड़ा एक्शन,हीरो को जेल भेज मांगा जवाब

0
1605
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : सोशल साइट टिक-टॉक (TikTok) के जरिए रातो-रात हीरो बनने का ख्वाब देखने वालों की अब खैर नहीं है। सोशल साइट के जरिए वालीबुड पहुंचने की तो कोई गारंटी नहीं है लेकिन थोड़ी सी चुक हवालात जरूर पहुंचा देगी। आजमगढ़ में इस तरह का एक मामला सामने आया है। टिक-टॉक पर खुद को हीरो साबित करने और रूपया कमाने के चक्कर में एक युवक को जेल जाना पड़ा है। इस युवक ने दो लड़कियों का फोटो खींच फिर भोजपुरी अश्लील गाने की मदद से वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। युवक की यह हरकत सोशल साइट टिक-टॉक पर भी भारी पड़ गयी है पुलिस ने टिक-टॉक को भी नोटिस जारी कर दिया है। वहीं एसपी ने साइबर सेल को सख्त हिदायत दी है सोशल साइट पर गलत पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मामला रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गांव का है। इस गांव का रहने वाल पंकज साहनी पुत्र सीताराम साहनी बलिया कल्याणपुर स्थित अपने ननिहाल मामा राहुल की शादी में गया था। उसी दौरान उसने दो लड़कियों का फोटो मोबाइल से खींच लिया और बाद में मोनिका कुमारी नाम से फर्जी आईडी बनाकर फोटो को अपने फोटो के साथ मिलाकर अश्लील भोजपुर गांने को जोड़ते हुए टिक-टॉक वीडियो बना लिया। वीडियो को उसने उक्त फर्जी आईडी के जरिये शेयर कर दिया। इस मामले में दोनों लड़कियों द्वारा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देष पर पुलिस धारा 420, 294 भादवि व 66 ई आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी थी। इसी बीच मंगलवार को साइबर सेल की मदद से सुबह 7.30 बजे बनकट बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। वही KHABRI LAL से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी टिक-टॉक के जरिये लड़कियों को बदनाम कर रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही टिक-टाक को भी नोटिस जारी की गयी है कि वे आखिर अपने प्लेटफार्म का इस तरह गलत इस्तेमाल कैसे होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिक टाक पर कोई अपना फोटो बनाता या शेयर करता है अपराध नहीं है लेकिन अगर दूसरे का फोटो प्रयोग करता है अथवा पोलोग्राफी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।