
रिपोर्ट : रोशन मिश्रा
वाराणसी : जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में आठ मंजिले नवनिर्मित भवन से गुरुवार की सुबह युवा अधिवक्ता ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूद कर जान दे दी है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृस्टिया सुसाइड करने की आशंका है। जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। फ़िलहाल अधिवक्ता प्रशांत कुमार सिंह की मौत एक पहेली बानी हुई है।
बतादें की वाराणसी जिले के न्यायालय परिसर में आठ मंजिला नया भवन लगभग बनकर तैयार है। इसी भवन पर युवा अधिवक्ता आये और छत से कुद कर जान दे दी। परिसर के अंदर अधिवक्ता का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। अधिवक्ता के आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रशांत कुमार सिंह निवासी सिकरौल, भोजूबीर के रुप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। किन परिस्थितियों में युवा अधिवक्ता ने सुसाइड किया है यह एक पहेली बना हुआ है। बताया जाता है कि युवा अधिवक्ता अपने घर से बच्चों के साथ निकला था। बच्चों को संत अतुलानंद स्कूल में छोड़ कर कचहरी परिसर आया था और उसके बाद सुसाइड करने की बात सामने आयी है। घटना को लेकर परिसर में तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गयी है।