
आजमगढ़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से गुरुवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने समस्त उप जिलाधिकारी, विपणन, आपूर्ति शाखा एवं कोटेदार संघ के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों के निवाला से किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी। डिप्टी आरएमओ द्वारा मार्केटिग गोदाम का निरीक्षण कर इलेक्ट्रानिक कांटों से वजन कर खाद्यान्न वितरण न कराए जाने पर स्पष्टीकरण लेने एवं सभी संबंधित मार्केटिग इंस्पेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएसओ व कोटेदार संघ के सदस्यों से कहा कि खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी को ज्यादा से ज्यादा ई-पॉस मशीन के द्वारा कराई जाए। कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। डीएसओ से कहा कि जिस राशनकार्ड से यूनिटों की संख्या कट गई है और जो राशनकार्ड कटे हैं, उसकी जांच करें और सही पाए जाने पर उसको ठीक कराना सुनिश्चित करें। समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्रों में कोटेदार, आपूर्ति निरीक्षक के साथ बैठक करें और खाद्यान्न वितरण के समय मौके पर जाकर निरीक्षण भी करें।