
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : अभी तक आप ने फिल्मों में पुर्नजन्म के बारे में देखा और सुना होगा। लेकिन यूपी के आजमगढ़ जिले में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां अपनी शादी सुदा प्रेमिका को फ़साने के लिए एक प्रेमी ने खुद की अपहरण और उसके बाद हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। यही नहीं अचानक घर से लापता होने के बाद युवक ने मुंबई से अपने दोस्त के नंबर से खून से लतपथ एक फोटो भेज उन्हें संदीप की हत्या की खबर सुना दी और इस हत्या का जिम्मेदार उसकी प्रेमिका को बताया। जिसके बाद परिजनों ने संदीप की प्रेमिका को नामजद कर दिया। पुलिस ने जब इस पुरे मामले का खुलासा किया तो वो चौकाने वाला था। फ़िलहाल पुलिस ने खुद की अपहरण और हत्या की साजिश रचने वाले प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का रहने वाला संदीप को एक युवती से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी युगल परिवार वालों से चोरी छिपे एक दूसरे से मिलने भी ही लगे। इसी बीच प्रेमिका के परिजनों को इस प्रेम कहानी की जानकारी हो गयी। और उन्होंने ने इस जोड़े को अलग करने की ठान ली। जिसके बाद युवती के परिजनों ने दोनों को एक दूसरे से मिलने पर बंदिशे लगा दी। और युवती की शादी कही और कर दी। प्रेमिका से अलग होने की तड़प इस कदर संदीप को सताने लगा कि एक दिन संदीप अपने प्रेमिका के ससुराल पहुँच गया। जहां उसकी प्रेमिका ने उससे मिलने और पहचानने से इनकार कर दिया। जो संदीप के दिल में चुभ गया और वो बदले की आग में जलने लगा और अपनी प्रेमिका को फ़साने की ठान ली। योजना के तहत संदीप अपने घर से भाग गया और मुंबई अपने दोस्त बलराम के पास रहने लगा। इस दौरान उसने एक नया सीम खरिदा और अपने भाई को डराने धमकाने वाला मैसज भेजना शुरू किया। दोस्त बलराम की मदद से संदीप ने अपने हाथ का एक ऐसा पिक्चर भेजा जिसका हाथ खून से सना हुआ था घर वालों को डराने के लिए अपने भाई अनिकेत के वाट्सएप्प् पर भेजा तो संदीप के परिजन डर गए और किसी अनहोनी की आशंका पर संदीप की मां ने प्रेमीका व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस ने गहनता से जब जांच की तो पूरा राज खुल गया। इस दौरान सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मुम्बई से वापस लौट रहे आरोपी संदीप और उसके दोस्त बलराम को नगर के बवाली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ग्रामीण सिद्वार्थ ने बताया कि मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की। जिसमें आरोपी संदीप की करतूत सामने आई। आरोपी संदीप को उसके दोस्त बलराम के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की विवेचना अभी जारी है। अगर घटना में कोई और दोषी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी ।