KHABRI LAL : आजमगढ़ में दुस्साहसिक वारदात की आंच में जली युवती,जाँच में जुटी पुलिस

0
668
Advertisement Girl in a jacket

 

 

आजमगढ़ में एक बार फिर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर चरौवा गांव के ग्रामीण सचिवालय में एक अज्ञात युवती को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। वही ग्रामीणों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है वही पुलिस दुष्कर्म और अन्य बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने पेट्रोल के बाटल बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर-चरौवा गांव में स्थित ग्रामीण सचिवालय काफी दिनों से जीर्ण-शीर्ण हाल में है। मंगलवार की दोपहर गांव के बच्चे अपनी बकरीया चरा रहे थे। बकरियां सचिवालय के अंदर घुस गयी। जिन्हे निकालने के लिए बच्चे अंदर गये तो वहां एक युवती का शव देखा और शोर मचाते हुए बाहर भागे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवती का अधजला शव देखकर सन्न रहे गये। युवती सर से लेकर कमर तक बुरी तरह से झुलसी थी। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी फारेंसिंक और डाॅग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पेट्रोल से खाली पड़ी बोतल बरामद किया है। पुलिस ने दावा किया घटनास्थल से अहम सुराग मिले है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।