KHABRI LAL : भगवान राम से प्रेरित एक बिटिया ने अपना पूरा धन राम मंदिर निर्माण के लिए किया समर्पित

0
437
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : आशीष निषाद

आजमगढ़ : श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर सिर्फ बड़े बूढ़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी उत्साहित है। श्रीराम के प्रति आस्था ही है कि एक छह साल की बच्ची ने शनिवार को अपनी गुल्लक तोड़ सारा पैसा ट्रस्ट को सहायता राशि के रूप में प्रदान की। यह बच्ची पिछले एक साल से मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्र कर रही थी। वह चाहती है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो।

बतादे कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत लोग गांवोें में घूमकर मंदिर के लिए समपर्ण निधि एकत्र कर रहे हैं। शनिवार को अभियान से जुड़े लोग अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के पठखौलीया, भटपुरवा बसहिया गांव में पहुंचे थे। जैसे ही इसकी जानकारी शेषनाथ पाठक की 6 वर्षीय पुत्री आराध्या पाठक को हुई वह उन्हें अपने घर बुला लाई और अपना गुल्लक तोड़ 2000 रुपये समपर्ण निधि के रूप दिया। शेषनाथ पाठक ने बताया कि आराध्या पूजा पाठ में विश्वास रखती है। वह अपने बाबा से धार्मिक कहानियां सुनती रहती है। कुछ समय पूर्व बातों ही बातों में उसके बाबा ने राम मंदिर का जिक्र किया। इसके बाद आराध्या ने उनसे गुल्लक मंगाया और उसमें मंदिर के लिए पैसा एकत्र करने लगी। जब श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम शुरू हुआ तभी से वह अपने पैसे देने की बात कह रही थी। आज उसका सपना पूरा हो गया। इससे वह काफी खुश है। आराध्या ने बताया कि शुरू से ही मेरे मन में भगवान श्रीराम के प्रति आस्था है। इसलिए मैंने मंदिर के लिए पैसा गुल्लक में एकत्र किया। आज में काफी खुश हूं कि भगवान के मंदिर में सहयोग दे सकी। छोटी सी इस बच्ची के प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है।