खुद को आज़मगढ़ एसपी बताकर मांग रहा था रंगदारी,भेजा गया जेल

0
1294
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : बड़े से बड़ा साइबर अपराधियों को धुल चटाने वाले एसपी त्रिवेणी सिंह के नाम पर जिले में रंगदारी मांगी जा रही है। रूपये की मांग करने वाला युवक मोबाइल ट्रू-कालर पर एसपी आजमगढ़ का टैंग और डीपी लगाकर एक आईडी बनाया और उसके बाद लोगों को फोन करना शुरू कर दिया। जैसे ही लोंगो के फोन की घंटी बजती और उसके ट्रू कॉलर पर एसपी की फोटो और टैग में उनका नाम देख लोगों के जहन में कई सवाल खड़े होते हैं फिर फोन रिसीव होते ही उधर से आवाज आती है, ‘हेलो मैं एसपी आजमगढ़ बोल रहा हूँ’। मेरा एक आदमी तुम्हारे पास जा रहा है उसे दो हजार रूपये देदो। अधिकांश लोग पंगा लेने के बजाय पीछा छुड़ाना मुनासिब समझें और रूपये दे दिए। इसी बीच इसने भाजपा के एक युवा नेता को फोन पर रूपये की मांग की। जिसके बाद भाजपा नेता को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। एसपी के नाम पर रंगदारी मांगे जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद महकमे में हडकम्प मच गया और पुलिस खुलासे में जुट गयी है। इसी बीच सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलरिया की चुंगी निवासी शुभम उपाध्याय बीए फाइनल का छात्र है। उसे रुपये कमाने के लिए सीधे पुलिस कप्तान त्रिवेणी सिंह के नाम का सहारा लिया। उनका फोटो लगाकर अपने मोबाइल के ट्रू कॉलर के अकाउंट लॉगिन कर एसपी आजमगढ़ अंकित कर दिया। उसके बाद फोन कर लोगों पर रौब झाड़ने लगा। यही नहीं कइयों से रुपये की डिमांड भी कर डाली। इसी बीच भाजपा के एक नेता को भी फोन करके दो हजार रुपये की मांग कर दिया। ट्रू कॉलर पर एसपी आजमगढ़ लिखा और फोटो लगा देख भाजपा नेता भी सकते में आ गए। उन्होंने दूसरे दिन एसपी से मुलाकात कर शिकायत की। एसपी ने उस नंबर पर डायल किया, जिससे फोन आया था। ट्रू कॉलर पर अपना फोटो एवं एसपी आजमगढ़ लिखा देख वह अवाक रह गए। सच का पता चलने पर साइबर सेल से जांच करायी तो मामला सही पाया गया। साइबर सेल की मदद से शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल फोन एवं सिमकार्ड भी बरामद हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।