हादसा ! यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी,लगभग दो दर्जन यात्री घायल

0
1745
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : मनोज कुमार

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के समीप मुहम्मदपुर-फरिहां मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराकर पटल गयीं । इस दुर्घना में बस में सवार आध दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि दो दर्जन यात्रियों को मामूली चोटे आयी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस सभी घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती करायी है। यात्रीयों के मुताबिक वाराणसी से फुलपुर जा रही निजी बस मोहम्मदपुर फरिहां मार्ग पर आचानक अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकरायी और फिर सड़क किनारे पलट गयी।