हनक ! सड़क पर उतरे डीएम,एसपी : मचा हड़कंप

0
1547
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़। सड़क हादसों में हो रही मौत का आंकड़ा कम करने और लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान छेड़ा गया है। इस क्रम में अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को शहर के पहाड़पुर पुलिस चौकी पर कार्यक्रम आयोजित कर डीएम एनपी सिंह और एसपी त्रिवेणी सिंह ने आमजन को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। नियम के तहत वाहन चलाने के तमाम फायदों को भी गिनाया। जागरुकता कार्यक्रम के तहत ही पहाड़पुर पुलिस चौकी से रुट मार्च किया गया। जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर कोतवाली में आकर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी तो सभी लोगों को है, पर कोई इसका पालन नहीं करता। बल्कि लोग नियम से चलना तौहीन समझते हैं। यही कारण है कि आए दिन हादसों के शिकार हो रहे। एसपी ने कहा कि जीवन बहुत ही अनमोल है। इसके महत्व को समझें। यातायात नियमों का पालन कर ना केवल आप अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे। बल्कि इसके जरिए कानून का भी पालन होगा। एसपी ने बताया कि सरकार ने अब से बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। ऐसे में बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरुर लगाएं। वाहन की गति तेज न हो, बल्कि धीमे चलें और सुरक्षित रहे। एसपी ने बताया कि अभी तक सभी लोगों को जागरुक किया जा रहा। जल्द ही अभियान चलाकर नियम के खिलाफ चलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहाड़पुर पुलिस चौकी पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के बाद फुटमार्च किया। इस दौरान जो भी बगैर हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाला मिला। उसे रोककर दोबारा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने को कहा गया। इस अवसर पर एसपीसिटी कमलेश बहादुर, सीओ सदर मो. अकमल खां, शहर कोतवाल रत्नेश सिंह, चौकी प्रभारी पहाड़पुर बृजेश सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।