सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत ! आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

0
2436
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : हमीदुल्ला/प्रिंस यादव/सोनू सेठ

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाने के नंदीभौजी, मुबारकपुर थाने के मोहब्बतपुर और कंधरापुर थाने के मद्धोपुर गांव के पास बीते चौबीस घंटे के भीतर हुए तीन सड़क हादसे में युवक, महिला और वृद्ध की मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग जाम होने की सूचना पर तहसीलदार लालगंज मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर तीन बजे लगा जाम करीब एक घंटे बाद समाप्त करा दिया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
लालगंज संवाददाता के मुताबिक मृत महिला चनौता देवी (55) पत्नी रामहित गंभीरपुर थाने के ऊबारपुर गांव की रहने वाली थी। वह शनिवार को दिन में करीब ढाई बजे पैदल आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित नंदी भौजी के पास जा रही थी। इस दौरान उधर से गुजरे अनियंत्रित ट्रेलर के पहिए में चनौता देवी फंस गई। लोगों के शोर मचाने पर ट्रेलर रुका तो लोग चनौता को अस्पताल ले जाने का प्रबंध करने लगे। इस दौरान उसकी मौत हो गई। चनौता की मौत से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर तहसीलदार लालगंज अनिल पाठक मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर एक घंटे बाद जाम समाप्त करा दिया। दूसरी तरफ सिधारी थाने के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी रामशब्द यादव (65) घर पर रहकर खेतीबारी करते थे। वह शनिवार को किसी काम से मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार गए थे। वहां से घर लौटते समय मोहब्बतपुर गांव के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल हो गए। लोग जब तक अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते कि रामशब्द की मौत हो गई। वह तीन बच्चों के पिता थे। इसी क्रम में कंधरापुर थाना क्षेत्र के मधूबन गांव निवासी राहुल (21) पुत्र रामबचन शुक्रवार की शाम को बाइक से कहीं जा रहा था। कंधरापुर थाने के मद्धोपुर गांव के पास राहुल की बाइक में अनियंत्रित कार से टक्कर लगने से वह घायल हो गया। लोग उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल दो भाई और दो बहनों में बड़ा था।