साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी ! देश के टॉप एक्सपर्ट के साथ कार्यशाला का आयोजन

0
1112
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे बैंक से सम्बधिंत साइबर के मामले को देखते हुए आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी पहल की है। पुलिस अधीक्षक ने देश के टाप साइबर क्राइम एक्सपर्ट, इनवेस्टीगेट करने वाले पुलिस के अधिकारी और सभी बैंकों के अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन कर बैंक और पुलिस के अधिकारियों को यह बताया और समझाया गया कि कैसे और किन परिस्थियों में साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य लोगों को अपना शिकार बनाते है और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

पुलिस लाइन सभागार में आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह’ की अध्यक्षता में बैंकिंग सुरक्षा एवं ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड पर कार्यशआला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में हेड-रिस्क मैनजमेंट- नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के भारत पंचाल एवं साइबर क्राइम एक्सपर्ट चीफ मेंटर, रुट 64 के अमित दुबे, ने जनपद के सभी बैंक और पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों को साईबर क्राईम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने साइबर के शिकार हुए केस का कैसे खुलासा करना है, शातिर साइबर गिरोह के लोग पुलिस से बचने के लिए कौन-कौन से हथकंडे अपना रहे इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे बैंक के आनलाइन फ्राड को रोकने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गयां कार्यशाला में देश के टाप साइबर एक्सपर्टो, बैंक और पुलिस के अधिकारियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर साइबर अपराध को कैसे रोका जाय उसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।
वहीं साइबर एक्सपर्टो का कहना है कि इस प्रकार के बढ़ते अपराध को रोकने लिए पुलिस और बैंक को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत थी। जिसे आज पुलिस अधीक्षक ने साकार किया है इसके बाद जिले में इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगेगी, साथ ही अपराध होने पर उन्हे आसानी के साथ पकड़ा भी जा सकेगा।