
हरदोई जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बीमारी से परेशान एक युवक ने तांत्रिक के झांसे में आकर मासूम बच्चे की बलि दे डाली. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा किया है. मासूम की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने तांत्रिक समेत गिरफ्तार किया है.
हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के टीकर का रहने वाला पवन कुमार अपने घर में सभी सदस्यों के बीमार रहने से काफी परेशान रहता था. काफी इलाज कराने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली तो उसने झाड़-फूंक का रास्ता अपनाया. इसी दौरान एक तांत्रिक संतोष ने पवन से कहा कि अगर बीमारी से मुक्ति पाना चाहते हो तो मासूम बच्चे की बलि देनी होगी. जिस पर पवन तांत्रिक के झांसे में आ गया और बच्चे की बलि दे डाली. बलि देने के बाद हत्यारा पवन और तांत्रिक फरार हो गए थे.हत्या का खुलासा करते हुए जिला के एसपी ने बताया कि झाड़-फूंक करने वाले बाबा के कहने पर एक व्यक्ति ने बच्चे की बलि चढ़ा दी थी. थाने में परिजनों द्वारा सूचना दर्ज कराने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई. आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पवन और तांत्रिक संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.