
रिपोर्ट : अमित मिश्रा
वाराणसी : सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित एक होटल में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वही सूचना के बाद वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी अपने मातहतों के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंडुआडीह थानाक्षेत्र की निवासी युवती श्वेता सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा थी और उसकी होटल मालिक से दोस्ती थी। होटल मालिक अमित सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके पर फारेंसिक टीम साक्ष्य इकठ्ठा करने में जुटी हुई है। फिलहाल घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस सम्बन्ध में सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हमें कंट्रोल रूम से साढ़े पांच बजे मिली थी कि होटल में गोली चली है। इसपर हम यहां आये तो देखा कि श्वेता नाम की लड़की को होटल के मालिक अमित सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि अभियुक्त की पहले से इनसे मित्रता थी।