विधायक से मांगी 20 लाख की रंगदारी,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

0
1203
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : रोशन मिश्रा

वाराणसी : सेवापुरी के विधायक नीलरतन पटेल से रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विधायक के मोबाइल पर फोन और मैसेज कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है. अपना दल के विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने रंगदारी मांगने के आरोप में मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने 2 लोगों को रंगदारी मांगने के मामले में हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवक कम उम्र के बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पहले से इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं हैं. आईपीसी की धारा 307 और 586 के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बतादें विधायक नीलरतन पटेल नीलू के मोबाइल पर दोपहर 3.13 बजे मोबाइल नंबर 9120430518 से फोन आया. उसने पहले पूछा, आप विधायक जी बोल रहे हैं, उन्होंने कहा जी. इसके बाद फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर 20 लाख रुपये पहुंचा दो, किसी से बताए तो ठीक नहीं होगा. पुलिस को सूचना दी तो तुम और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा. इसके बाद रंगदारी मांगने वाले ने फोन काट दिया.जिसके बाद विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और पूरा घटना क्रम पुलिस को बताते हुए रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।