
आज़मगढ़ : बिलरियागंज थाने की पुलिस के सहयोग से रविवार की भोर में गोरखपुर जिले की पुलिस लूटकर छिपाकर रखा गया दो ट्रक सुपारी के साथ अंडाखोर गांव के प्रधान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर ली। मामला गोरखपुर जिले का होने की वजह से ट्रक का माल और आरोपियों को गोरखपुर जिले की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। घटना के बाद क्षेत्र में जोरों की चर्चा है।
एसओ बिलरियागंज राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शरफराज गांव का प्रधान है। जबकि दूसरा आरोपी उसका करीबी है। थानाध्यक्ष के मुताबिक यह दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 27 मई को गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र से दो ट्रक सुपारी लूट लिए और ट्रक घर पर छिपाकर रखे हुए थे। यह माल गोरखपुर के रहने वाले एक कारोबारी का था। जो उसने आसाम से सुपारी मंगाया था। घटना के संबंध में बड़हलगंज थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान आरोपियों के बिलरियागंज थाने के अंडाखोर गांव में छिपे होने का सुराग लगा तो शनिवार की रात को बड़हलगंज थाने की पुलिस बिलरियागंज थाने पहुंची। यहां दोनों थानों की पुलिस संयुक्त रुप से रविवार की भोर में छापेमारी कर शरफराज के घर से ना केवल छिपाकर रखा गया दोनों ट्रक बरामद कर लिया। बल्कि शरफराज और उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ बिलरियागंज ने बताया कि मामला गोरखपुर के बड़हलगंज थाने का होने की वजह से सुपारी लदा दोनों ट्रक और आरोपियों को गोरखपुर की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।