
आजमगढ : जनता की आन लाइन समस्याओं के शिकायत के लिए बना आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों के निस्तारण के मामले में आजमगढ़ जिला लगातार सातवीं बार प्रदेश में अव्वल रहा। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में यहां की पुलिस ने आन लाइन शिकायतों को समयबद्ध तरिके से निस्तारित कर यह सफलता हासिल की है।
आईजीआरएस पर जून माह में मुख्यमंत्री सन्दर्भ 12 शिकायतों में सभी शिकायतें निस्तारित हुई। आनलाइन सन्दर्भ 44 में 39, डीएम के सम्बन्ध में 291 में 219 , पीजी पोर्टल में 9 में 5, पुलिस अधीक्षक के संबन्ध में 1357 में 975 और सम्पूर्ण समाधान दिवस में 29 शिकायतों में 29 निस्तारण किया गया। कुल 11 जनपदों के साथ आजमगढ़ को शत प्रतिशत अंक मिले । जबकि प्रदेश स्तर की रैंकिंग में आजमगढ़ जनपद को शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। इस तरह आजमगढ़ जनपद लगातार सातवीं बार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान रहा।