रामकथा एवं रुद्राभिषेक पूजन का समापन ! राम नाम के नारों से गूंज उठा मंदिर

0
1060
Advertisement Girl in a jacket

 

आजमगढ़ जिले के करतालपुर स्थित दुर्गा मंदिर पर वर्षो की भांति इस वर्ष भी जगतनियन्ता प्रभु के 11दिवसीय रामकथा एवं रुद्राभिषेक पार्थिव पूजन के आयोजन सकुसल समापन किया गया। 11 दिनो से चले आ रहे इस राम कथा को सुनने के लिए जहां हजारों की संख्या में भक्त पहुचे वही उन्होंने रामकृष्ण महराज के साथ श्री सतुआ बाबा व राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पं० गोविंद शास्त्री द्वारा राम कथा को सुन भक्ति भाव में विभोर हो उठे।
आयोजन के बाद अंतिम दिन पं० बृजेश दुबे द्वारा विशाल आरती व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भंडारे में आयोजक द्वारा जहां कथा वाचकों को सुंदर विदाई दी गयी वही हजारों की संख्या में मौजूद दूर-दूर से आये श्रद्धालुवों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भगवान के दर्शन किये,वही कथा के आयोजक का कहना है कि 11 दिवसीय चले इस राम कथा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन भी किये। अंतिम दिन भंडारे के साथ ही कथा का समापन कर सबको सकुसल विदा कर दिया गया।