
रिपोर्ट : शशिकांत पांडेय
आजमगढ़ : कांवरियों को रवाना कर घर वापस लौट रहे एक युवक को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम को समाप्त कराया। घटनाआजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के राजाराम नगर बाजार की है।
अहिरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी अनिल कन्नौजिया कांवरियों को बाबा धाम रवाना कर पैदल घर वापस लौट रहा था कि तभी माहुल बाजार की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने उसे राजाराम नगर बाजार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीयों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सको ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दुघर्टना से आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बस को रोक कर जमकर तोड़फोड़ कर उसे क्षतिगस्त कर दिया। राजाराम नगर बाजार को बंद करा माहुल-अहिरौला मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद सीओ बुढनपुर के नेतृत्व मे ंआधा र्दजन थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे बाद किसी तरह से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को जाम को समाप्त कराया।