
लोक सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस यूपी में होने वाले 2022 की विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फैसला लिया है कि वो जनता से जुड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. खबर ये भी आ रही है कि प्रियंका गांधी अगस्त में यूपी का दौरा कर सकती हैं. साथ ही कांग्रेस नए प्रदेश अध्यक्ष और ज़िला अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति पर विचार कर रही है. फिलहाल प्रियंका गांधी प्रदेश भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रही हैं. ये सारी तैयारी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए की जा रही है.
अभी पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रियंका गांधी ने रायबरेली में हुई कांग्रेस की पहली बड़ी समीक्षा बैठक में हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं पर फोड़ा.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दिल से काम नहीं किया. हालांकि उन्होंने सभी की हौसला आफजाई की और लोकसभा चुनाव में मिली हार को भूलकर नए सिरे से पार्टी को ताकतवर बनाने में जुटने का आह्वान भी किया.
भुएमऊ गेस्ट हाउस में 40 जिलों के हारे पार्टी प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें पता है कि कई कार्यकर्ताओं ने दिल से काम नहीं किया. मुझे और आपको पता है किसने क्या किया. हार से निराश होने की जरूरत नहीं है. यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू करें.