मेष वार्षिक राशिफल : शुरुआती समय सेहत के लिहाज से बेहतरीन रहेगा।

0
803
Advertisement Girl in a jacket

सेहतः 2019 का शुरुआती समय सेहत के लिहाज से बेहतरीन रहेगा। पहले तीन महीने आपको फिट व एनर्जेटिक रखेंगे। हालांकि आपकी जीभ का स्वाद जुलाई के महीने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालना शुरू कर सकता है। साल के आखिरी महीनों में मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या फिर चोट लगने का भय भी बना रह सकता है।

व्यवसायः भाग्य व प्रयास दोनों ने 2018 में एक-दूसरे का दामन थामे रखा और आपको करियर में आगे बढ़ने के मौके मिले। 2018 में जो पाया, 2019 में उसके फल का आनंद उठाने की तैयारी करें। कुछ जातक अपनी वर्तमान नौकरी से असंतुष्ट रह सकते हैं, वे नौकरी बदलने का विचार पक्का करेंगे। इसी कारण फरवरी से जुलाई के महीने करियर से जुड़े बदलाव के लिए प्रबल योग बना रहे हैं। अक्टूबर में कार्यक्षेत्र में सतर्क रहने की जरूरत है।

व्यक्तिगत जीवनः परिवार से बढ़कर आपके लिए कुछ नहीं है। आप परिवार की शक्ति का स्तंभ बनकर खड़े रहेंगे। वर्ष 2019 में पारिवारिक सुख में कमी नहीं आएगी। हालांकि मामूली उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं। परिवार में सभी लोगो से स्नेह और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में आपकी अहम भूमिका होगी। अपना कर्तव्यसमझकर परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करना आपके लिए वरदान साबित होगा। जुलाई से सितंबर के बीच सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लें, जानकार लोगों के संपर्क में रहें। यह जान-पहचान बच्चों के किसी खास काम में मददगार साबित होगी।

रोमांसः प्रेम संबंध में कभी हां कभी ना जैसी स्थिति बनी रह सकती है। मामूली नोक-झोंक को गंभीरता से न लें। प्यार के रिश्ते में शक की कोई जगह नहीं होती। अप्रैल से अक्टूबर के महीने रोमांटिक लाइफ के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। प्यार किया है तो भरोसा करनी भी सीखें। मई से अगस्त का समय दांपत्य जीवन के लिए सुखद रहने वाला है। इस दौरान प्रेम की राह एक खूबसूरत मोड़ ले सकती ह

शुभ अंकः 4, शुभ रंगः नीला, सोमवार की शाम बहते जल में पांच बादाम बहाना विशेष लाभ देगा