
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) के पहले पोस्टर रिलीज का है। अक्षय कुमार ने दरअसल अपने फैंस को बताया था कि वे इस 15 अगस्त को कुछ अच्छा और स्पेशल लेकर आने वाले हैं। फैंस को खबर मिली है कि यह और कुछ नहीं बल्कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ है।
बता दें जब अक्षय कुमार ने फिल्म ‘मिशन मंगल’ का पहला पोस्टर शेयर किया तो इसमें उन्होंने अपने फैंस को फिल्म की रिलीज डेट भी बताई। फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार के इस पोस्ट में आप फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को टैग हुआ देख सकते हैं।
बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आप तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), शरमन जोशी (Sharman Joshi), विद्या बालन (Vidya Balan) और कीर्ति कुलहारी (Kirti Kulhari) को देखेंगे।