Advertisement

आजमगढ़ जिले की पुलिस पर उस समय लोगों ने पथराव कर दिया जब पुलिस एक मामले में चल रहे मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची। इस पथराव में पुलिस की गाड़िया जहां तोड़ दी गयी, वही इस मारपीट में चार लोग घायल हो गये। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्जकर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फतोही गांव में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद था जिसको हल करा दिया गया था लेकिन फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी इन लोगों ने पथराव किया इतना ही नही हमलावरों द्वारा पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया और घरों में घूसकर भी तोड़फोड़ की गयी। हालात बेकाबू देख पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस मामले में एसपी सीटी कमलेश बहादुर का कहना है कि पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों पर 8 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ नामजद लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस मारपीट में कुल चार लोग घायल है जिनका उपचार चल रहा है।