बीसीसीआई / साल भर में 2,036 घरेलू मैच खेले जाएंगे, बोर्ड ने शेड्यूल जारी किया

0
730
Advertisement Girl in a jacket

  • सीजन की शुरुआत अगस्त में दलीप ट्रॉफी के साथ होगी
  • रणजी में 153, विजय हजारे में 160 वनडे और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 142 मैच खेले जाएंगे

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2019-20 सीजन के लिए घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया। सीजन की शुरुआत अगस्त में दलीप ट्रॉफी के साथ होगी। पूरे सीजन में महिला कैटेगरी, पुरुष कैटेगरी और सभी आयु वर्ग के मैच मिलाकर कुल 2036 मैच होंगे।

 

रणजी ट्रॉफी में 153 मैच, विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में 160 मैच और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 142 मैच खेले जाएंगे। सीनियर महिला वनडे लीग में 151 और टी20 लीग में 135 मैच होंगे। रणजी ट्रॉफी दिसंबर से मार्च तक खेली जाएगी। इसका फॉर्मेट पिछले सीजन जैसा ही रहेगा।