
बाराबंकी में आज पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए मगर इनसे दो-दो हाथ कर रहे एक इन्स्पेक्टर और एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल पुलिसकर्मियों के साथ दोनों अपराधियो को जिला अस्पताल भेजा गया है जहाँ अपराधियो की मौत हो गयी है। मुठभेड़ में मारे गए दोनों अपराधी सीतापुर जनपद के रहने वाले थे। इन पर 3 दर्जन से भी अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस के अनुसार यह दोनों अपराधी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे ।
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई हो गयी। जिसमें सीतापुर जनपद के दो शातिर इनामी अपराधी पुलिस की गोली से ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक इन्स्पेक्टर और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों पुलिसकर्मियों को बाराबंकी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की माने तो इन दोनों अपराधियों ने कल एक बाइक चोरी करके भागे थे और यह एक बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे मगर यह कोई बड़ी घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले ही पुलिस की सक्रियता ने इन्हे भगवान के घर पहुँचा दिया।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सीतापुर जनपद के दो पेशेवर अपराधी जुबेर पुत्र अब्बास और लोमस पुत्र रामकिशुन थाना रामनगर में एक बाइक लूट कर भागे है। इस सूचना पर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरे जनपद में अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। तभी सूचना मिली कि यह दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से आ रहे है। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन दोनों ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में यह दोनों अपराधी गम्भीर रूप से घायल हो गए और जिला अस्पताल में इनकीं मौत हो गयी। इस मुठभेड़ में इन्स्पेक्टर बड्डूपुर सुमित श्रीवास्तव के साथ इसी थाने में तैनात कांस्टेबल शमशुल हसन को भी गोली लग गयी और दोनों पुलिसकर्मियों का जिलाअस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारे गए दोनों अपराधियों पर 3 -3 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है और इन पर 50,000 और 25000 का इनाम घोषित था ।दोनों अपराधी जिले में बड़ी घटना को अंज़ाम देने वाले थे।