बच्चों की बुद्धि कम कर रहा है प्रदूषण – रिसर्च

0
885
Advertisement Girl in a jacket

लाइफस्टाइल :- प्रदूषण किस कदर खतरनाक हो सकता है इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। प्रदूषण बच्चों की बुद्धि को कम कर रहा है। साथ ही उनके दिमाग को कई तरह से नुकसान पहुंचा रहा है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के ताजा शोध के मुताबिक प्रदूषण से बच्चों का आईक्यू सात अंक तक घट सकता है। इनवायरनमेंटल रिसर्च नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक प्रदूषित इलाके में रहने वाली महिला गर्भवती होने के बाद वहां रहती है तो उसका असर उसके बच्चे पर भी पड़ता है।