बंद कमरे में सीएम ने अधिकारियों की ली क्लास,लगाई फटकार

0
1356
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडल के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया। आजमगढ़ में लूट की घटनाएं, मऊ में वाहनों पर लाल, नीली बत्ती लगाकर चलने और बलिया में हो रही मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम ने अधिकारियों को चेताया कि जब खुली छूट दी गई है तो कानून व्यवस्था क्यों नियंत्रण में नहीं है। सीएम ने कहा कि कोई भी घटना होने पर सिर्फ एसओ ही जिम्मेदार नहीं होगा, बल्कि सर्किल के सभी अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था समाज की आधारशिला है। यदि यह सुदृृढ़ नहीं तो शेष कार्य आगे बढ़ा पाना संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पर आम जनता का विश्वास होना जरूरी है, इसके लिए उनसे निरंतर संवाद बनाए रखा जाए। बाल अपराध, यौन अपराध, महिला अपराध सहित अन्य जघंय अपराधों में यह सुनिश्चित किया जाये कि चार्जशीट आदि समय से दाखिल कराकर केस को फास्ट्रैक कोर्ट में ले जाकर उसकी प्रभावी पैरवी कराते हुए अपराधी को समय सीमा के अन्दर सजा कराया जाए। ताकि अन्य अपराधियों को नसीहत मिल सके। सीएम ने कहा कि यदि खाकी वर्दी वाले अवैध वसुली करते हैं तो इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई करवाई जाए। घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग, सघन तलाशी अभियान जरुरी है। सीएम ने समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने। थानावार टापटेन के दस अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। ताकि अपराधियों में भय उत्पन्न हो। सीएम ने वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत एवं आपराधियों के साथ साठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें अन्य स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में भ्रष्टाचार और अपराध नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।