
रिपोर्ट : सोनू सेठ/प्रिंस यादव
आजमगढ़ : विश्व योग दिवस के अवसर पर आजमगढ़ पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने कहा था कि यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है और यह चुनाव के बाद टूट जायेगा और वही हुआ।
विश्व योग दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले में पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार व आजमगढ़ सदर लोकसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पहले योग किया और योग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव मायावती से गठबंधन किये थे और मैने पहले ही कहा था कि यह गठबंधन चलने वाला नहीं है ठगबंधन है। यह स्वार्थ में आकर किया गया है और यह टिकेगा नहीं। चुनाव खत्म होते ही यह गठबंधन टूट भी गया। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि बड़े भईया अखिलेश यादव का जो कार्यालय है वहां अभी भी बहन जी का फोटो वह लोग लगाकर रखे है। शायद उनको उम्मीद होगी लेकिन मुझे नही लगता की शायद दोबारा वह साथ देंगी। मै तो यहां बना रहूंगा वह रहेंगे की नही वह फैसला करें।
निरहुआ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मुझे बड़ी समझदारी के साथ यहां भेजा था और जो गठबंधन बनाया गया था प्रधानमंत्री जी को रोकने के लिए उस गठबंधन के जो मुखिया थे उनको मैने आजमगढ़ में ऐसा घेरा कि उनका पूरा परिवार आजमगढ़ की सीट बचाने के लिए यहां आ गया और अपनी पूरी सीट हार गया और हम अपने मकसद में कामयाब हो गये।
निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव अपने स्वार्थ में लोगों से जितना झूठ बोल ले र सच तो यह है कि जब वह हमसे मिले थे तो कहा था कि आप की फिल्म भारत में तो लोग देखते ही है जब मैं अपने मित्र के यहां अमेरिका गया तो वहां भी आप के फिल्म की सीडी देखा तो इस बारे में वह अच्छे से जानते है कि सिर्फ आजमगढ़ व भारत में ही नही पूरी दुनिया में लोग भोजपुरी फिल्म देख रहे है। मेरी एक-एक फिल्म को 15 करोड़ लोग देख रहे है तो यह अखिलेश भईया के बस की बात नही है कि वह लोगों को रोक पायेंगे और मेरी फिल्मो से दूर कर पायेंगे।
निरहुआ ने आजमगढ़ जिले के विकास के बारे में बोलते हुए कहा कि मै अपने सभी केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर आया हूं उनसे बात करके आया हूं आजमगढ़ की जो समस्या है मैं उनके संज्ञान में डालकर आया हूं। अन्य समस्याएं लोगों से समझकर की क्या चीजे है जो रूकी हुई है वह हम करेंगे। केन्द्र व प्रदेश में हमारी सरकार है तो विकास जिम्मेदारी व जवाबदारी हमारी ही है और हम उसको निभायेंगे।