
रिपोर्ट : पितेश्वर कुमार
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस अपराध मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए कमर कस चुकी है। इसी क्रम में फरार ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनका लोकेशन ट्रेस कर रही है। पुलिस का मानना है कि फरार यह इनामी बदमाश अपने गुर्गों के जरिए घटनाओं को अंजाम दिलवा रहे हैं। ऐसे में जब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। अपराध का सफाया मुश्किल है।
फरार चल रहे जो इनामी बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं। उसमें ट्रांसपोर्टर धनराज यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी तरवां ब्लाक का पूर्व प्रमुख अखंड प्रताप सिंह, बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी कमलेश पासी, जेल परिसर में घुसकर बंदी रक्षक मानसिंह को गोली मारने कर फरार होने वाला गंभीरपुर थाने के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी अखिलेश यादव, निजामाबाद थाने के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी बरकात, इसी थाने के चकिया गांव निवासी अंसार, अहरौला थाने के सजनी गांव निवासी मोटू, दीदारगंज थाने के बनगांव निवासी संतोष राजभर, बरदह थाने के नेवादा गांव निवासी अमरजीत राजभर के अलावा जेल की 22 फुट ऊंची दीवार फांदकर फरार होने वाले गाजीपुर जिले के प्रकाश मुसहर, चंद्रशेखर मुसहर और जितेंद्र मुसहर का नाम शामिल है। पुलिस के निशाने पर रहने वाले इन 23 से अधिक ईनामी बदमाशों पर 25 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का ईनाम घोषित है। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि ईनामी बदमाशों के खिलाफ पुलिस एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में अभियान छेड़ दी है। गिरफ्तारी के लिए बदमाशों का लोकेशन लिया जा रहा।