प्रोफेसर का ऑपरेशन क्लीन जारी ! मुठभेड़ में इनामी बदमाश अंगद घायल

0
1999
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : सोनू सेठ / प्रिंस यादव 
आजमगढ जिले के  दीदारगंज थाने की पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार की देर रात  सरायमीर थाने के शेरवा गांव के पास पुलिस और बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़ में 25 हजार का ईनाम बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस, नकदी, बाइक और एटीएम कार्ड आदि बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की दस से अधिक अपराधिक रिकार्ड है। और यह साइबर गिरोह का मुख्य सरगना भी है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर रात वाहनो ंकी चेंकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को आते से देख पुलिसकर्मीयों ने रूकने का इशारा किया तो वे रूकने के बजाय पुलिस पर ही फायर करने लगे। पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। बदमाशों की गोली से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। घायल बदमाश की पहचान  अंगद राजभर  निवासी डेढ़दुआर थाना बरदह के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश काफी शातिर किस्म का लुटेरा है । इसके उपर लूट, हत्या सहित कई गंभीर मामले में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। इसके उपर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ ही 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। इसके पास से तमंचा, कारतूस और लूट की बाइक भी बरामद हुई है।