

दीदारगंज थानाध्यक्ष प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर रात वाहनो ंकी चेंकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को आते से देख पुलिसकर्मीयों ने रूकने का इशारा किया तो वे रूकने के बजाय पुलिस पर ही फायर करने लगे। पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। बदमाशों की गोली से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। घायल बदमाश की पहचान अंगद राजभर निवासी डेढ़दुआर थाना बरदह के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश काफी शातिर किस्म का लुटेरा है । इसके उपर लूट, हत्या सहित कई गंभीर मामले में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है। इसके उपर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ ही 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। इसके पास से तमंचा, कारतूस और लूट की बाइक भी बरामद हुई है।