पैसे वाले हो जाये सावधान ! इस शख्स ने किया कई करोड़पतियों को कंगाल

0
1468
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक जालसाज को आजमगढ़ ज़िले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसके साथ शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए मुख्य जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है।
आजमगढ़ ज़िले के सिधारी थाने की पुलिस को कुछ पीड़ितों ने सूचना दी की एक जालसाज कंपनी ने उनको लाखों का चुना लगाया है और फरार है। इस सूचना के बाद पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही थी की एक जालसाज पुलिस के हत्थे आज चढ़ गया। एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार जालसाज चंद्रशेखर मऊ ज़िले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर गांव का निवासी है। उक्त जालसाज कुछ लोगों के साथ मिलकर फैंटासी नाम से एक पोंजी कंपनी खोला है। लोगों को उनका धन दो गुना व तीन गुना करने का लालच देकर ऑनलाइन रुपये अपने खाता में जमा कराता हैं। इस तरह से उसने किसी से दो लाख तो किसी से बीस पच्चीस लाख तो किसी का पचास लाख रुपये जमा कराए हैं। पांच साल में अब तक दर्जनों लोगों का करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में जमा करा लिए हैं। जमा कराए गए रुपये से वे सभी लखनऊ आदि बड़े शहरों में जमीन खरीदने के बाद बाद उसे अच्छी दामों में बेच देने का काम करते हैं। पुलिस अन्य जालसाजों की तलाश में लगी हुई है।