अखिर क्यो आजमगढ़ पुलिस ने ओमप्रकाश को किया गिरफ्तार

0
3335
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस शनिवार को जमुआवा गांव निवासी एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर असलहा बनाने वाले 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर ली। तलाशी के दौरान मौके से आठ तमंचा, दो कारतूस और भारी मात्रा में असलहा बनाने का औजार आदि बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह घर पर ही तमंचे की फैक्ट्री चला रहा था। दो दिन के भीतर एक तमंचा तैयार कर लेता था।
एसपी त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ओमप्रकाश मौर्य पुत्र रामदरश बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव का निवासी है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। एसपी के मुताबिक एसओ बरदह राजेश उपाध्याय शनिवार को ठेकमा बाजार में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस ओमप्रकाश के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर ली। ओमप्रकाश की निशानदेही पर उसके घर से छह तैयार तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचा और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का औजार आदि बरामद हुआ। बरामद औजारों में एक भट्टी, एक हथौड़ी, एक निहायी, एक छिन्नी, एक चिमटी, एक रेती, एक आरी, एक फूकनी आदि शामिल है। एसपी ने बताया कि ओमप्रकाश अपने घर पर ही असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाता था। वह दो दिन के भीतर एक तमंचा तैयार कर उसे बेच देता है। अब तक इसके द्वारा कई जरुरतमंदों से रुपये लेकर उन्हें ढाई से तीन हजार रुपये में तमंचा बेच चुका है। वह पूर्व में भी जिले के की थानों की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार ओमप्रकाश का चालान कर दी। उससे मिले इनपुट के आधार पर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द कई और चेहरों से नकाब उठने की उम्मीद है।