
दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं बार मात दी है. बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस मैथड से 89 रन से हराया. रोहित शर्मा की लाजवाब शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के बूते भारत ने पांच विकेट पर 336 रन दमदार स्कोर बनाया. रोहित और केएल राहुल ने भारत को लाजवाब शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 136 रन जोड़े. रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाए जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया. बाद में कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 77 रन की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने रोहित के साथ 98 और हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) के साथ 51 रन की साझेदारियां की.