पशु तस्करी के लिए रखे 15 गोवंश बरामद,आरोपी फरार

0
2013
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : आशीष निषाद

आज़मगढ़: अतरौलिया थाना के गौरा रघुवर गांव में मुखबिर की सूचना पर उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में पंकज सिंह पुत्र लल्लन सिंह के घर से 15 पशु बरामद किए गए जो काफी दिनों से एक कमरे में बंद करके रखा गया था। बता दें कि पिछले कई महीनों से पंकज सिंह द्वारा छुट्टा पशुओं को पकड़वा कर अपने घर में रखकर व्यापारियों से मिलकर इन पशुओं को रात के अंधेरे में लादकर गोकशी के लिए भेज दिया जाता था क्योंकि गौरा गांव का जंगल काफी घना होने के नाते आसपास के गांव के लोग बहिरा देव व गौरा के जंगलों में पशुओं को छोड़ देते थे पशुओं की संख्या में कमी को देख कर लोगों को यह बात खटकने लगी। कहीं पशु तस्कर पशुओं को बेचा तो नहीं जा रहा है जिसके लिए आसपास के गांव के लोग उसे निगरानी करना शुरू कर दिए कुछ लोगों का आरोप है कि गौरा गांव के पंकज सिंह पशु तस्करों से मिले हुए हैं वह पशुओं को पकड़वा कर आसानी से गोकशी के लिए भेज देते हैं इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी व सीओ बुढ़नपुर को दी गई जिन्होंने अतरौलिया एसओ के साथ पहुंचकर छापा मारा छापे के दौरान पंकज सिंह के कमरे से 15 पशु बरामद हुए इस संबंध में उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि इन सभी पशुवों को गौशाला हुसेपुर में भेज दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।