
रिपोर्ट : ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी
आजमगढ़ : कबूतरबाजों के आतंक और दहशत का आलम यह है कि एक परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा है। सात समुन्दर पार दुबई में रोजी रोटी की तलाश में गए एक युवक को कबूतरबाजो ने मारपीट कर वीजा छिन लिया और वह वीजा के आभाव में अपने वतन वापसी के लिए तड़प रहा है। वही उसके परिजन जब रोते बिलखते कबूतरबाजों के पास पहुंचे तो इन जालिमो ने महिला और बच्चों को भी नही छोड़ा और मारपीट कर भगा दिया। थक हारकर अपने पति के वतन वापसी के लिए मासूम बच्चों संग उसकी पत्नी थाने से लगाये उच्चाधिकारियों तक गुहार लगा रही है लेकिन आजमगढ़ पुलिस भी इतने संवेदनशील मामले पर आंखो पर पट्टी बांधे हुए है।
आजमगढ़ ज़िले के जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन निवासी जितेंद्र कुमार को रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला निवासी एक युवक दस माह पूर्व नौकरी दिलाने के नाम पर दुबई ले गया। वह एक कंपनी में काम भी करने लगा। जब वेतन की मांग किया तो उसे वेतन नहीं मिला। इस पर वह वहां ले गए युवक से बात की तो वह आनाकानी करने लगा। जितेंद्र को तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया जाने लगा। इसे लेकर दुबई में युवक से उसका विवाद हो गया। जितेंद्र ने एफआइआर दर्ज करा दी। दबाव बढ़ने पर युवक ने जितेंद्र को अपने झांसे में ले लिया और सुलह समझौता करा लिया। दो माह पूर्व उसका बीजा लेकर घर चला आया। जितेंद्र की पत्नी कुसुम जब युवक से उसके घर मिलने उसके आवास पर गई तो परिवार वालों ने धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद पत्नी ने पति की सलामती के लिए 6 मई को रानी की सराय थाने में तहरीर दी। पुलिस युवक के कोटिला घर पर गई लेकिन पुलिस लौट आई। जीतेन्द्र की पत्नी की माने तो वह कई बार थाने का चक्कर लगायी लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। पत्नी अब अपने पति की सलामती के लिए दुआ मांग रही है उसका कहना है कि उसका पति सही सलामत अपने वतन लौट आये। वही जीतेन्द्र की माँ का कहना है कि उसे कुछ भी नहीं चाहिए बस उसका बेटा सही सलामत घर वापस आ जाए।
वही इस मामले में एसपी ग्रामीग नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि महिला ने अप्लीकेशन दिया है और एक व्यक्ति जिसके साथ ये गया था वह उसका वीजा लेकर आ गया है उसकी तलाश में पुलिस गयी थी लेकिन वह नहीं मिला। महिला को बताया है कि भारतीय दूतावास में उनके पति संपर्क कर ले जहाँ से उसे मदद मिल जाएगी। जो व्यक्ति यहाँ आया है उससे हम लोग बातचीत कर के उसके वीजा को भेजवाने की व्यवस्था करेंगे।