महिला की रहष्यमयी हत्या ! भगवान का रूप कहे-जाने वाला दामाद पर हत्या का आरोप,आधी रात महिला की तलाश में भटकती रही पुलिस

0
1645
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : सोनू सेठ

आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भवनपुर गांव में पत्नी की विदाई न करने से नाराज एक दामाद पर अपनी सास को मौत के घाट उतार देने का गंभीर आरोप लगा है। रिश्तेदारों के मुताबिक आरोपी हत्या के बाद शव को खेत में दफना दिया। शव मिलने के बाद से आरोपी दामाद फरार है।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भवनपुर निवासी कौशल्या अपनी बड़ी बेटी रीना की शादी शहर कोतवाली के उकरौड़ा निवासी गंगाराम से हुई है। शादी के कुछ वर्षो तक तो सब कुछ सही था। आरोप है कि उसके बाद गंगाराम अपनी पत्नी रीना को मारने पीटने लगा। मारपीट से भयभीत होकर रीना दो महीने पहले अपने मायके भवनपुर आकर रहने लगी। इसी बीच पति अपनी सासं से लगातार फोन पर पत्नी की विदाई करने के लिए कह रहा था,लेकिन सास कौशल्या बेटी की विदाई नहीं कर रही थी। इसी बीच दामाद दोपहर को अपनी ससुराल पहुंचा। उस समय उसकी सास कौशल्या घर पर नहीं थी। उसने अपने बच्चे से सास के बारे में पूछा और खेतो में काम कर रही अपनी सास के पास पहुंचा और उनसे घर चलने के लिए कहां। सास ने दामाद को देखकर घर चलने लगी। सास आगे-आगे और वह पीछे चल रहा था। इसी बीच उसने मौका देखकर फावड़े से अपनी सास के सर पर वार कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गयी। सास की मौत हो जाने पर दामाद ने शव को खेत में दफन कर दिया। देर रात तक जब कौशल्या घर नहीं आयी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई । इसी बीच उसका शव खेत में दबा हुआ मिलने से हडकम्प मच गयां। इसी बीच आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि महिला की हत्या उसके दामाद ने ही किया है या इस रहश्यमयी हत्या के पीछे कोई और राज छिपा है।