लखनऊ : सपा-बसपा गठबंधन टूटने के बाद अब बयान बाजियों का दौर शुरू हो गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती के लगातार हमलों के बीच अब समाजवादी पार्टी भी हमलावर हो गयी है सपाजनों का कहना है कि मायावती ने गठबंधन इसलिए तोड़ा क्योंकि दलित हमारे साथ बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि अखिलेश यादव की वजह से दलित वोट बड़ी संख्या में हमारी तरफ आया है. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर करने का काम कर रही हैं. लोग समझते हैं कि ‘मालकिन’ ने गठबंधन के साथ क्या किया! बताते चले कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की थी कि पार्टी भविष्य में अकेले चुनाव लड़ेगी.जिसके बाद अब सपा के लोग भी मायावती पर हमलावर हो गए है।