
बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) तापसी पन्नू (Tapsee pannu) टैलेंटेड अभिनेत्री मानी जाती हैं। तापसी पन्नू की न्यू ड्रेसेज का लुक फैन्स पर कुछ इस कदर छाया हुआ है कि लोग उनकी कॉपी कर रहे हैं।
तापसी पन्नू की इस ड्रेस के साथ जैकेट (Jacket) कैरी करना नया नहीं है वह पहले भी इस लुक में देखी गई हैं। उनकी यैलो कलर (Yellow) की ड्रेस के साथ जैकेट काफी जच रही है। इस जैकेट के साथ उन्होंने हेयर बैन्ड लगाकर न्यू लुक दिया है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट कलर के सैंडल भी कैरी किए हैं।
तापसी फ्लोरल ऑफ शोल्डर टॉप (Off Shoulder Top) और मैचिंग प्लाजो (Plazo) में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने राउण्ड शेप के सिल्वर इयरिंग्स कैरी किए हैं। गोग्ल के साथ उन्होंने हाफ हेयर में खुद को बेहतर लुक दिया है।
तापसी का यह लुक उन्हें दूसरों से बिल्कुल अलग बना रहा है। ग्रीन शर्ट (Green shirt) और यैलो पैन्ट (Yellow pant) के साथ हेयर कर्ली किए हैं। उन्होंने अपनी ग्रीन शर्ट को गांठ लगाकर पहना है। लॉन्ग इयरिंग्स उन पर जच रहे हैं।
व्हाइट नेट शर्ट टॉप (White net shirt top) और हाई वेस्ट डेनिम पैन्ट ( Hight best denim pant) का परफेक्ट मिक्स उन पर काफी जच रहा है। व्हाइट टॉप के साथ किसी भी कलर की जींस, पैन्ट, प्लाजो, स्कर्ट, कैप्री पहनी जा सकती है।
तापसी ने ब्लैक टॉप (Black top) के साथ ब्लॉक्ड पेंसिल स्कर्ट (Blocked pencil skirt) कैरी की है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने किटन हील्स पहनी हैं। उनके कर्ली हेयर इस ड्रेस पर काफी फब रहे हैं।