डोनल्ड ट्रंप कोरियाई सीमा पर किम जोंग उन से क्यों मिलना चाहते हैं

0
1033
Advertisement Girl in a jacket

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को स्वेच्छा से उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर मुलाक़ात का न्यौता दिया है.

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा के इलाक़े को डीएमज़ेड यानी डीमिलिट्राइज़्ड ज़ोन (असैन्यकरण इलाक़ा) कहा जाता है. इसके दोनों ओर दोनों देशों की सेनाओं की भारी मौजूदगी है.

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे ट्रंप यहां से दक्षिण कोरिया जाएंगे. वो शनिवार से दो दिन के दौरे पर सियोल पहुंच रहे है.

एक ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रंप ने अचानक किम जोंग उन के साथ मुलाक़ात का प्रस्ताव दिया.

उन्होंने लिखा, “कुछ बेहद अहम मुलाक़ातों के बाद, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी से मेरी मुलाक़ात शामिल है, मैं जापान से दक्षिण कोरिया पहुंच रहा हूं. अगर चेयरमैन किम जोंग उन चाहेंगे तो हम सीमा पर हाथ मिला सकते हैं, हैलो बोल सकते हैं!”

जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने अपने ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने शनिवार सुबह किम से मुलाक़ात के बारे में सोचा.

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ लंच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर वो वहां हैं, तो हम दोनों दो मिनट की मुलाक़ात करेंगे और ये ठीक है.”

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने किम से मुलाक़ात का प्रस्ताव देने से पहले अपने अधिकारियों को इस बारे में बताया था या नहीं.

ख़राब मौसम के कारण लौटना पड़ा था

राष्ट्रपति ट्रंप ने नवंबर 2017 में भी दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले डीएमज़ेड (असैन्यकरण इलाक़े) का दौरा करने की कोशिश की थी लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था.

ट्रंप और किम ने इसी साल फ़रवरी में हनोई में मुलाक़ात की थी जो विफ़ल रही थी. इस मुलाक़ात के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है.

अमरीका चाहता है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को रोक दे जबकि उत्तर कोरिया अपन ऊपर लगे आर्थिक प्रतिबंधों से राहत चाहता है.

हाल के महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग उन के बारे में गर्मजोशी से बात की है.

बीते सप्ताह उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता के नाम एक व्यक्तिगत पत्र भेजा था. किम ने इस पत्र को शानदार बताया था.

इसी महीने ट्रंप ने कहा था कि किम के नेतृत्व में उत्तर कोरिया के पास अपार संभावनाएं हैं.

मई में जापान यात्रा के दौरान ट्रंप ने किम को एक ‘बहुत समझदार व्यक्ति’ बताया था और कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ बहुत सी अच्छी चीज़ें होंगी.