
रामपुर : लोकसभा चुनाव के बाद बढ़े अपराध पर सीएम योगी ने 12 जून को पुलिस के आलाधिकारियों की मीटिंग कर चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाये रखने की चेतावनी दिए थे। लेकिन सीएम के इस आदेश का पुलिस के आलाधिकारियों पर कोई असर नही है। पुलिस अपनी ड्यूटी करने की बजाय राजनीत का सुर अलाप रही है जबकि अपराधी कानून व्यवस्था को तार-तार कर आतंक मचाने की फिराक में हैं। ताजा उदाहरण रामपुर जिले में देखने को मिला जहां बाइक से जा रहे दंपती को कुछ युवकों ने रास्ते मे रोक लिया और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब पति-पत्नी ने उनका विरोध किया तो मनबढ़ों ने दोनों के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नही मनबढ़ों ने पति के सामने ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित पति-पत्नी ने आरोपियो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के रहने वाले एक दंपत्ति 11 जून को बाइक से दवा लेने मिलक जा रहे थे. तभी रास्ते मे चार युवकों ने बाईक रोक ली और उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब दोनों ने इसका विरोध किया तो उन युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उसका वीडियो भी बना लिया.इतना ही नही चारों युवकों ने पति को पेड़ से बांधकर उसके सामने ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला और उसके पति ने बताया कि युवकों ने उनके साथ मारपीट की उसका वीडियो बनाया और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर 376डी, 323, 504, 66E के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है. एसपी डॉ अजय पाल के मुताबिक मामले में तीन लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।