‘टेक्नोलॉजी’ कभी-कभी मुश्किल काम भी बना देती है आसान ! इसकी बानगी आजमगढ़ में देखने को मिली

0
3642
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : टेक्नोलॉजी कभी-कभी मुश्किल काम भी आसान बना देती है इसकी बानगी आजमगढ़ में देखने को मिली जहाँ पुलिस ने ई चालान ऐप्स के जरिये न सिर्फ बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास किया बल्कि पुलिस की पकड़ से दूर 25 हजार के इनामी बदमाश राहुल यादव सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूट व चोरी की कुल दस बाइक बरामद किया है। वहीं इनके हैंडलर के दिल्ली में होने की सूचना है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में दर्ज़नों बाइकों की चोरी बढ़ गयी थीं और पुलिस कार्रवाई को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद बरदह थाना क्षेत्र से पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी राहुल यादव निवासी सिसरेडी बरदह के साथ ही दीपक को गिरफ्तार किया। राहुल पर 6 मुकदमें पहले से हैं और दीपक पर 2 मुकदमें हैं। ये इतने शातिर हैं कि चोरी के साथ लूट की भी वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस इनके कब्जे से बरामद 7 बाइकों के मालिकों के बारे में पता लगा रही है और कल तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। वहीं जहानागंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बदमाश भी शातिर है और बिजली मैकेनिक बन कर शादी व अन्य कार्यक्रम में जाता था और वहां से वापस लौटते लौटते किसी की भी खड़ी बाइक को भी अपने साथ ले आता था। इसके पास से 3 बाइक बरामद हुई।