
दिल्ली : शिखर के बाद भारत को भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है। भुवनेश्वर रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। भुवनेश्वर की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है।इस चोट के कारण भुवनेश्वर इस महामुकाबले में कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर महज 2.4 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। भुवनेश्वर के कोटे की गेंदबाजी को ऑलराउंडर विजय शंकर और हार्दिक पंड्या ने पूरा किया। पाकिस्तान पर मिली 89 रन की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, भुवी को हल्की सी चोट है। वह दो या तीन मैचों से बाहर रहेगा लेकिन फिर वापसी करेगा।’ कोहली ने कहा कि भुवनेश्वर हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उन्होंने कहा, ‘शमी को खेलने का बेताबी से इंतजार है।
मालूम हो कि भारत को अपने अन्य मुकाबलों में 22 जून को अफगानिस्तान से, 27 जून को वेस्टइंडीज और 30 जून को इंग्लैंड से भिड़ना है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अंगूठे की चोट के कारण बाहर हैं।