जिमिनी विवाद मे दिनदहाड़े हत्या से सनसनी ! आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

0
1193
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : सोनू सेठ

आज़मगढ़ ज़िले में स्कूल से घर जा रहे एक बस चालक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर बात रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(फाइल फोटो) मृतक बस चालक

आज़मगढ़ ज़िले के रौनापार थाना क्षेत्र के नकीब खोजौली गांव निवासी राजबली यादव स्कूल बस चालक है वह आज बच्चों को स्कूल छोड़कर साइकिल से घर जा रहा था वह जैसे ही नई बस्ती के पास पहुंचा तभी बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। एसपी प्रो0 त्रिवणी सिंह की माने तो इसकी पारिवारिक रंजिश व जमीनी विवाद चल रहा था। मृतक अपने पत्नी और बच्चों से अलग रहता था। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर इसकी हत्या किसने और क्यों कि पुलिस का दावा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी।