
रिपोर्ट : एहतेशाम
आज़मगढ़ ज़िले में एक अज्ञात युवक का नग्नावस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव से कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे खून, शराब की बोतल, नींबू व अगरबत्ती मिलने से नरबलि की भी चर्चा थी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह, सीओ सगड़ी समेत पुलिस फ़ोर्स व डॉग स्क्वाड भी पहुंचा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले में नरबलि व अन्य कारणों की जांच कर रही है।
आजमगढ़ ज़िले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गाँव में नहर किनारे जब कुछ युवक पशु चारा रहे थे तो समीप के एक खेत में आम के पेड़ के नीचे अंग्रेज़ी शराब की कुछ बोतल, नींबू, अगरबत्ती जैसे सामानों को देख कर चौंक गए। वहीं मौके पर खून के निशान भी थे। खून के पेड़ से नहर की तरफ की लकीर देख उसके पीछे गए तो शव का पता चला। मौके पर आसपास के गाँव के सैकड़ों की भीड़ कुछ देर में जमा हो गयी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गयी। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह भी सूचना की जानकारी होने के बाद फ़ोर्स व डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक का गला रेता था। आशंका जताई जा रही थी कि युवक की बलि दी गयी है या गुमराह करने को इसका ऐसा रुप दिया गया है। वही एसपी ग्रामीण का कहना है कि जिस दुकान से शराब आयी थी उस दुकान की पहचान हो गयी है आदमी की पहचान होना अभी बाकी है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा और शिनख्त होने के बाद घटना का खुलासा हो पायेगा।