क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों पर बरसे एडीजी ! दी चेतावनी

0
1226
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आज़मगढ़ : अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी बृजभूषण ने पुलिस लाइन सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष बरदह और फूलपुर कोतवाल को लापरवाही मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। बड़े अपराधियों, शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिया। महिला सुरक्षा को गंभीरता से लेने को कहा। यहीं नहीं उन्होंने करेप्शन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

एडीजी वाराणसी ब्रिजभूषण ने पुलिस लाइन सभागार में मातहतों के साथ बैठक शुरू की। इस दौरान उन्होंने अपाधियों के खिलाफ कार्रवाई, शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए उठाये गए कदम, विवेचना की स्थित की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रष्टाचार हो या लापरवाही अगर मिलती है तो कार्रवाई तय हैं। इस दौरान उन्होंने लापरवाही मिलने पर थानाध्यक्ष बरदह राजेश उपाध्याय व फूलपुर कोतवाल शिवशंकर सिंह को कड़ी फटकार लगाई और आगे से लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जनता से जुडे कार्य जैसे पासपोर्ट रिपोर्ट, नौकरी के लिए वेरीफिकेशन आदि एक सप्ताह में हर हाल में होने चाहिए ताकि आम आदमी को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। विवेचना को पूरा करने के लिए तेज प्रयास करें और एक महीनें में बची हुई विवेचनाओं को पूरा करें। शराब कारोबार पर नियंत्रण के लिए टीम बनाकर अभियान चलाया जाय। रासुका, गुंडाएक्ट और अस्पा जैसी कार्रवाईयों ने तेजी लायी जाय। साथ ही महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। महिला उत्पीड़न के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज करे और पीड़ित का नाम गोपनीय रखने के साथ पूरा सम्मान दे। उनसे बातचीत अथवा पूछताछ परिवार व महिला कास्टेबल की मौजूदगी में करें। अपहरण के जो मामले लंबित है और महिलाओं की बरामदगी नहीं हुई उसे तत्काल बरामद करे। जो 25 बड़े अपराधी चिन्हित है उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाए।