
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार से शनिवार को गिरफ्तार हुए दो जालसाजों की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक करीब पांच हजार लोगों के एटीएम कार्ड का डेटा पा लिया है। शेष अन्य लोगों के एटीएम कार्ड का डेटा उपलब्ध कराने के लिए एनटीसीआई को पत्र भेजकर जल्द डेटा उपलब्ध कराने को कहा गया है। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के एटीएम कार्ड का डेटा मिले हैं। उनमें कई अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। पुलिस पीडि़तों की सूची तैयार करवा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज यादव तरवां थाना क्षेत्र के मेहरुपुर गांव निवासी बैंक मित्र है, और दूसरा सुजीत यादव जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव का निवासी है। पुलिस के मुताबिक सुजीत यादव माइक्रोस्किमर मशीन की सप्लाई करता है। जबकि सूरज अपने यहां आने वाले ग्राहकों का एटीएम कार्ड लेकर क्लोनिंग मिनी टूल्स के माध्यम से कार्ड राईटर के जरिए एटीएम कार्ड का क्लोन कापी करके डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बना लेता था। कार्ड के जरिए उसके मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद जैसे बडे महानगरों में मौजूद अपने एटेंजे के जरिए उनके खाते से रुपये निकाल लेता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अब तक 10 हजार से अधिक खातों से रुपये निकाल चुके हैं। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि अब तक हुई जांच पड़ताल में करीब पांच हजार से अधिक लोगों के एटीएम कार्ड का डेटा मिल चुका है। शेष अन्य एटीएम कार्डों का डेटा के लिए नेशनल सेंट्रल फार ट्रेड इनफारमेशन (एनटीसीआई) को रिपोर्ट भेजी गई है। साथ ही जल्द से जल्द डेटा उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया है। एसपी के ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों के नाम और पते की जानकारी हुई है। पुलिस उनका लोकेशन ले रही। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। एसपी ने बताया कि जिन लोगों के एटीएम कार्ड का डेटा मिला है। उनमें ज्यादातर लोग बड़े महानगरों सहित अन्य जगहों पर रहते हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही।