कलयुगी पुत्र का कहर ? पिता ही जाने क्या है दर्द

0
2108
Advertisement Girl in a jacket

मध्यप्रदेश : टीकमगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 85 साल के बुजुर्ग पिता के साथ उसी के बेटों ने बेरहमी से पिटाई की और उनके पूरे पैसे भी छीन लिए। बेटों की प्रताड़ना के बाद बुजुर्ग पिता अब थाने का चक्कर काट रहा है लेकिन थाना पुलिस भी बुजुर्ग की एक न सुनी जिसके बाद आज वह मजबूर होकर इस पूरे मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर के जनसुनवाई में पहुंचा। इस दौरान बुजुर्ग ने मारपीट से आए जख्मों को भी दिखाया। आप

को बतादें टीकमगढ़ शहर में रहने वाले इमाम बक्श रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनका गुजारा पेंशन पर चलता है। इमाम बक्श के अनुसार वह अपने छोटे बेटे राजू के साथ रहते हैं, जो इनकी देखभाल भी करता है. वहीं उनके बड़े बेटे गुड्डू और बबलू और उनकी पत्नियां हमेशा लड़ाई-झगड़ा कर उनकी पेंशन छीन लेती हैं और अपने बुजर्ग पिता के साथ मारपीट भी करती हैं। इमाम बक्श के मुताबिक उनके बेटों ने उनके साथ कई बार बेरहमी से मारपीट की है, जिस बात की शिकायत वह कई बार कोतवाली पुलिस से भी कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मजबूर होकर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत कलेक्ट्रर से की। पिता का साफ कहना है कि दोनों बेटे हमेशा मारपीट करते है और उनसे पैसे भी छीन लेते हैं।