कन्यादान से पहले बेटी का खौफनाक चेहरा ! प्यार में पागल बेटी ने लिया यमराज का रूप

0
2348
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आज़मगढ़ ज़िले में अवैध संबंध के चलते एक बेटी ने अपने ही पिता की प्रेमी संग मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। कारण था कि प्रेमी संग बेटी को 4 दिन पूर्व पिता ने आपत्तिजनकहालत में देख लिया था। प्रेमी तो मौक़ा देख फरार हो गया था लेकिन पिता ने बेटी को समझाने बुझाने के बाद मारापीटा था। तभी से प्रेमी संग बेटी ने हत्या की एक खौफनाक साजिश रचनीशुरु कर दी थी और 6 दिन पूर्व साजिश के तहत बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता ही हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्री और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा,खुरपी आदि बरामद कर लिया।
आजमगढ़ ज़िले के पवई थाना क्षेत्र के सौदमा गाँव निवासी श्यामनरायण मिश्रा की २७ जून को हत्या कर दी गयी थी। पत्नी की तहरीर के आधार पर हत्या का मुखदमा दर्ज करपुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी और पुलिस के सामने हत्या का जो कारण आया वो चौका देने वाला था। क्योकि श्यामनारायण की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसकी बेटीने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की मृतक की पुत्री रीना का पड़ोस के ही छोटू उर्फ अक्षय कुमार मिश्रा से काफी समय से प्रेम प्रसंग चलरहा था। दोनों प्रेमी युगल को एक सप्ताह पूर्व पिता ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद पुत्री ने पिता के हत्या की साजिश रचि और २७ जून की रात को रीना ने पूरे परिवारको खाना संग नींद की गोली खिला दी। जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में आ गए तो बेसुध पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। पिता की हत्या कर शव को घर के बगल में एक संकरेगलियारे में डाल कर झाड़ डाल कर छिपाने की कोशिश की थी। हालांकि समय रहते घटना के दूसरे दिन शव को बरामद कर लिया गया था। तभी से पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगीथी। अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक द्वारा हत्या के दिन पहना हुआ कपड़ा व हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक फावडा व एक खुर्पी को उसके मड़ई से बरामद किया गया। पुत्री ने भी अपनीकहानी बयां करते हुए पूरी घटना बतायी।