
आज़मगढ़ : जन्माष्टमी मनाने के लिए बाजार से फल खरीदकर घर लौट रहे दो युवकों की स्कारपियो वाहन से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। देर रात घटित इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एक एबुलेस, रोडवेज की अनूवंधित बस सहित अन्य कयी वाहनों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। रास्ता जाम होने से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गयी। भय के चलते ज्यादातर वाहन में सवार लोग इधर उधर जाकर अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। करीब थाने से तीन सौ मीटर पर हुई इस घटना के बावजूद पुलिस घंटो बाद पहुंची।
जन्माष्टमी के उत्सव की धूम के बीच देर रात फोटो स्टूडियों चलाने वाले दो फोटोग्राफर विजय और बाबूलाल देर रात करीब 9 बजे त्यौहार मनाने के लिए सैदवारा बाजार से फल खरीदने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाजार के बाहर निकले की एक अनियंत्रित स्कापियों वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मारते हुए भाग निकली। हेलमेट न होने की वजह से दोनों के सिर में गंभीर चोटें आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।दुर्घटना के बाद नाराज लोग ने वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान एक एबूलेंस, एक रोडवेज की बस सहित अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ वाहनों का लंबा काफिला जमा हो गया। सूचना के बाद काफी देर से पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शान्त कराया।