
रिपोर्ट : आशीष निषाद
आजमगढ़ : एक तरफ़ा प्यार में पागल प्रेमी फ़िल्मी अंदाज में हाथ में असलहा लिए प्रेमिका के घर उस समय पहुँच गया जब प्रेमिका की विदाई होने थी। पागल प्रेमी ने पहले तो फायरिंग किया उसके बाद प्रेमिका को ले जाने की जिद्द करने लगा। फिर क्या था वहाँ मौजूद भीड़ ने प्रेमी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
आज़मगढ़ ज़िले के अतरौलिया थाना के देवरा पट्टी गाँव में आज सुबह एक तरफा प्यार में पागल एक प्रेमी ने दुल्हन बनी अपनी कथित प्रेमिका को असलहे के बल पर उसके घर से उठाने का प्रयास किया। फ़िल्मी अंदाज़ में पहुंचा यह प्रेमी पहले तो असलहा लहराते हुए प्रेमिका को ले जाने का प्रयास किया विरोध होने पर प्रेमिका के पिता पर फ़ायर भी किया लेकिन गोली मिस हो गयी। अचानक घटना से बदहवास लोगों ने एक तरफ़ा प्यार में पागल प्रेमी को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी उसके बाद प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रेमी सुशील प्रजापति गाँव की ही एक युवती से एक तरफ़ा प्यार करता था। युवती की कल ही रात में शादी हुई और आज सुबह उसके विदाई की रस्म पूरी की जा रही थी। अपनी कथित प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ ब्याह कर ले जाते हुए प्रेमी को देखा नहीं गया और वह प्रेमिका के घर पर ही धमक पड़ा।